देश

आरोपियों से पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा, AIMIM चीफ को केंद्र ने दी Z कैटेगरी की सुरक्षा

एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग (Firing On Asaduddin Owaisi Car) मामले में बड़ा खुलासा हुआ है और गोली चलाने वाले आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों आरोपी पिछले कई दिनों से ओवैसी का पीछा कर रहे थे और हमले को अंजाम देने के लिए पूरी प्लानिंग की थी. इस बीच केंद्र सरकार ने खतरे को देखते हुए ओवैसी को जेड कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है.

ओवैसी के हर स्पीच को फॉलो करते थे आरोपी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी सचिन असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के लगभग हर स्पीच को फॉलो करता था. दोनों आरोपी पिछले कई दिनों से ओवैसी का पीछा कर रहे थे और उनकी सभाओं में मौजूद रहते थे.

मेरठ की सभा में भी मौजूद थे आरोपी

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों आरोपी असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की मेरठ की सभा में भी मौजूद थे. अब मेरठ में सभा स्थल के आस-पास के सीसीटीवी चेक किए जाएंगे.

आरोपियों ने हमले के लिए की थी प्लानिंग

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के लिए पूरी प्लानिंग की गई थी और यह अचानक की गई वारदात नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ओवैसी की सभा में जाकर शायद हमले की ताक में रहते थे, लेकिन अब तक मौका नहीं मिल पाया था.

कुछ दिन पहले खरीदा था हथियार

सचिन ने कुछ दिन पहले ही हथियार खरीदा था और अब पुलिस हथियार बेचने वाले की गिरफ्तारी की कोशिश में है. दोनों आरोपियों से पूछताछ करने वाले अधिकारी ने बताया की दोनों वैचारिक तौर पर बेहद कट्टर हैं, सनकी भी कह सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, आरोपियों का प्लान ये भी था कि फायरिंग करने के बाद भीड़ से बचने के लिए सीधा पुलिस स्टेशन चले जाएंगे.

केंद्र सरकार ने ओवैसी को दी Z कैटेगरी की सुरक्षा

सूत्रों के अनुसार, असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर टोल प्लाजा के पास हुए हमले के बाद भारत सरकार ने उनकी सुरक्षा की समीक्षा की है और उन्हें तत्काल प्रभाव से सीआरपीएफ की जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है.

Related Articles

Back to top button