Uncategorized

OROP पर राहुल गांधी ने ऐसा क्या बोला, जो भड़क गए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वन रैंक, वन पेंशन (OROP) को लेकर दिए गए बयान पर शनिवार (16 सितंबर) को हमला किया. उन्होंने कहा कि सेना का इस्तेमाल मत करो.

बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”हमारी सेना का भूलकर भी टीवी और फोटो सेशन के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकता. हमारे सशस्त्र बलों में पुरुषों और महिलाओं को इसकी परवाह नहीं है कि आप किस वंश से आते हैं, आप किससे प्रार्थना करते हैं या आपकी राजनीति क्या है.”

राजीव चंद्रशेखर ने क्या कहा?
चंद्रशेखर ने आगे लिखा, ”वे (भारतीय सेना) भारत को एकजुट करने, रक्षा करने, हिंदुस्तान को गौरवान्वित करने और हमारे दुश्मनों को डराने की परवाह करते हैं. इसके लिए हमारे सैनिक लगातार काम करते हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि आपकी (राहुल गांधी) प्रिविलेज जिंदगी की जीरो उपलब्धि, लोगों को बांटने की राजनीति करना, झूठ बोलना, दुश्मन के साथ समझौता करना, जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों के साथ सहयोग और डोकलाम में हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी पर सवाल उठाने के राहुल गांधी के मूल्य से सेना के मूल्य विपरीत है.

राहुल गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक 23 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो कथित तौर पर कहते हुए दिख रहे हैं, ” वन रैंक, वन पेंशन में ऑफिसर को ज्यादा फायदा मिला और जवान को कम फायदा मिला, लेकिन ओआरओपी ज्यादा जवान को चाहिए होता है क्योंकि उन्हें ज्यादा जरूरत है. आखिर में तो जवान ही लड़ता है. अफसर लड़ते हैं, लेकिन जवानों की संख्या तो हजारों में होती है.”

राजीव चंद्रशेखर ने इसी वीडियो को शेय़र करते हुए राहुल गांधी पर हमला किया है.

Related Articles

Back to top button