देश

Mustafabad Building Collapsed: दिल्ली में भरभराकर गिरी 4 मंजिला बिल्डिंग, 4 की मौत, 10 लोगों के फंसे होने की आशंका

दिल्ली के न्यू मुस्तफाबाद में बड़ा हादसा हो गया है, जहां 4 मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 8 से 10 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. एनडीआरएफ और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मलबे से 4 शव बरामद किए हैं. बचाव दल की ओर से राहत कार्य जारी है.

चार मंजिला इमारत गिरने की घटना न्यू मुस्तफाबाद के शक्ति विहार की है. शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात 2:50 बजे फायर डिपार्टमेंट को बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली. दिल्ली फायर सेवा विभाग ने सूचना मिलने के बाद तत्काल बाद फायर टेंडर और एनडीआरएफ की टीमों को मौके के लिए रवाना किया. बचाव दल के 40 से ज्यादा लोग राहत कार्य में जुटे हैं.

डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने कहा, “हमें सुबह करीब 2:50 बजे एक मकान ढहने की सूचना मिली थी. हम मौके पर पहुंचे और पाया कि पूरी इमारत ढह गई है और हमें लोगों के मलबे में फंसे होने की सूचना मिली. NDRF, दिल्ली अग्निशमन सेवा लोगों को बचाने के लिए काम कर रही है.”

वहीं दिल्ली पुलिस के अनुसार बाहर निकाले गए 10 लोगों में से 4 की मृत्यु हो गई है. बचाव अभियान अभी भी जारी है. उत्तर पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने बताया कि मलबे में 8 से 10 लोगों के अभी फंसे होने की संभावना है. चार मंजिला बिल्डिंग में 20 के करीब लोग रहते थे. इमारत ढहने की घटना कैमरे में कैद हुई है.

मृतकों में से एक के रिश्तेदार शहजाद अहमद ने बताया, “यह इमारत रात करीब 2.30-3 बजे गिरी. यह चार मंजिला इमारत थी. मेरे दो भतीजे की मौत हो गई है. मेरी बहन, बहनोई और भतीजी भी घायल हैं. वे जीटीबी अस्पताल में भर्ती हैं.” इमारत ढहने की घटना पर एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, “यहां दो पुरुष, दो बहुएं, उनके परिवार और किराएदार रहते हैं. सबसे बड़ी बहू के तीन बच्चे हैं, दूसरी बहू के भी तीन बच्चे हैं. अभी हमें कुछ नहीं पता. वे कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं.

Related Articles

Back to top button