देश

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में फिर से BJP सरकार, आज शाम को CM पद की शपथ लेंगे फडणवीस; डिप्टी CM होंगे शिंदे

महाराष्ट्र में सियासत में करीब दो हफ्ते से चला आ रहा सियासी घमासान अब नई सरकार के गठन के साथ खत्म होता दिख रहा है. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस आज शाम 7.30 बजे ही तीसरी बार मु्ख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. शिवसेना के बागी नेता महाराष्ट्र की नई सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. शिंदे गुट के साथ मिलकर ही बीजेपी नई सरकार बनाने जा रही है. पहले एक जुलाई को शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होना था लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है.

इसके अलावा 3 जुलाई को बाकी दोनों गुट के 3-3 मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा. दोनों नेता राज्यपाल से मुलाकात कर रहे हैं और कुछ देर में सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button