देश

Meghalaya Election Results 2023: पहले टीएमसी ने बिगाड़ा खेल, फिर एनपीपी ने बदल दिया गेम, मेघालय में ऐसे फंस रहा बहुमत का पेंच

मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में अभी तक किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. वहीं राज्य में पहली बार चुनाव लड़ रही टीएमसी ने हर को हैरान कर दिया है. टीएमसी राज्य की 9 सीटों पर लीड कर रही है. वहीं, एनपीपी 25 सीटों पर आगे चल रही है. इसी के साथ, मेघालय में बीजेपी 8 सीटों पर लीड कर रही है और कांग्रेस सिर्फ 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं 11 सीटों पर इंडिपेंडेंट कैडिंडेट आगे चल रहे हैं.

बता दें कि राज्य की 60 विधानसभा सीट में से 59 के लिए 27 फरवरी को मतदान हुआ था. मतों की गिनती राज्य के 13 केंद्रों पर हो रही है. चुनाव पश्चात सर्वेक्षणों में मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा का पूर्वानुमान है. ऐसी अटकले हैं कि सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) चुनाव के बाद संभावित गठबंधन के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ बातचीत कर रही है.

TMC और BJP ने किया जीत का दावा

दो दिन पहले मेघालय टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष चार्ल्स पिंग्रोप ने कहा था, “मैं एग्जिट पोल में विश्वास नहीं करता, लेकिन यह हमारी रीडिंग है कि टीएमसी पूर्ण बहुमत प्राप्त करके अकेले मेघालय में सरकार बनाएगी. वहीं, बीजेपी नेता अंकुर झुनझुनवाला ने कहा था कि एग्जिट पोल से साफ है कि मेघालय में बीजेपी का जनाधार बढ़ता जा रहा है. लोगों को पार्टी सबसे स्वीकार्य लग रही है और वे वैकल्पिक सरकार बनाने के लिए हमारी ओर देख रहे हैं.

मेघालय- 2018 के नतीजे

2018 मेघालय विधानसभा चुनाव में नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस ने 21 सीटों पर और बीजेपी ने 2 सीटों पर जीत हासिल की थी. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) ने छह विधानसभा क्षेत्रों में परचम लहराया था. हालांकि, एनपीपी ने बीजेपी, यूडीपी और अन्य क्षेत्रीय दलों के समर्थन से सरकार बनाई.

Related Articles

Back to top button