india

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पुपरी में, पूर्व सांसद दिवगंत नवल किशोर राय के श्राद्धकर्म में होंगे शरीक

सीतामढ़ी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को सीतामढ़ी आएंगे। पूर्व सांसद दिवंगत नवल किशोर राय के श्राद्धकर्म में शरीक होंगे, उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। पुपरी प्रखंड की हरिहरपुर पंचायत अंतर्गत चैनपुरा गांव में दिवंगत पूर्व सांसद के आवास पर अपराह्न तीन बजे मुख्यमंत्री के पहुंचने का कार्यक्रम निर्धारित है। पटना से मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर सीधे चैनपुरा गांव में लैंड करेगा। कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव काफिले के साथ चैनपुरा गांव पहुंचे और तैयारी का जायजा लेकर जरूरी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गांव में स्वागत के लिए लोग पलक पावड़े बिछाए हुए हैं। चैनपुरा गांव में ही हेलीपैड बनाया गया है। हेलीपैड से स्व. नवल राय के आवास तक जाने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मुख्यमंत्री 3.10 बजे पटना हवाई अड्डा से प्रस्थान करेंगे। यहां 3.50 बजे हैलीपैड लैंड करेगा। हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद गांव की सड़क से सीधे आवास जाएंगे। वहां श्राद्धकर्म में भाग लेंगे। शोक संतप्त स्वजनों से मिलेंगे। करीब आधे घंट के ठहराव के बाद मुख्यमंत्री 4.21 बजे पटना के लिए रवाना हो जाएंगे। डीएम ने अधिकारियों के साथ हैलीपैड से लेकर पूर्व सांसद के आवास तक का जायजा लिया। डीएम के साथ डीडीसी विनय कुमार, एसडीएम नवीन कुमार, डीएसपी विनोद कुमार, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ कौशल किशोर द्विवेदी, थानाध्यक्ष विजय प्रसाद गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे। कल मंगलवार को एकादशा और 27 को द्वादशा कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकादशा कार्यक्रम में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। दिवंगत सांसद के ज्येष्ठ पुत्र गुंजेश कुमार नवीन व उनकी पत्नी डा. सुरभी नवीन, दामाद डा. कमलेश कुमार, पुत्री डा. स्मृति राय, पुत्र ईं. अरविद राय, पुत्रवधु ईं. पायल राय, पुत्र ईं. प्रवीण राय भी मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारी में जुटे हुए हैं। इनके अलावा सुदिष्ट कुमार, विपीन बिहारी यादव, उमाशंकर यादव, बेचन कुमार, अरुण कुमार, वरुण कुमार, रंजन कुमार, राजू कुमार समेत पूरा गांव मुख्यमंत्री का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

Related Articles

Back to top button