bollywoodindia

Ranbir Alia Wedding: शादी से पहले इस करीबी दोस्त ने रणबीर-आलिया को दिया बड़ा तोहफा, हर कोई कर रहा तारीफ

नई दिल्ली: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के प्यार की शुरुआत अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के दौरान हुई थी. इन दोनों के रिश्ते पर परिवार ने मुहर लगाई और दोनों के शादी के
फंक्शंस 13 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं. वहीं शादी से ठीक पहले आलिया और रणबीर के करीबी दोस्त अयान मुखर्जी ने इन दोनों को बड़ा तोहफा दिया है.

रिलीज हुआ केसरिया गाना  

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का गाना ‘केसरिया तेरा इश्क’ रिलीज हो गया है. इस गाने को रिलीज करते हुए अयान मुखर्जी ने इन दोनों सितारों के लिए प्यारा सा मैसेज भी लिखा. इस पोस्ट में अयान ने रणबीर और आलिया को जिंदगी के नए सफर की ढेर सारी शुभकामनाएं भी दीं.

कही दिल की बात

अयान मुखर्जी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर ‘केसरिया’ गाने के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ‘रणबीर और आलिया के लिए…उस सफर के लिए जो ये दोनों जल्द ही शुरू करने जा रहे हैं. रणबीर और आलिया…इस दुनिया में मेरे सबसे करीबी लोग. मेरा सबसे सुरक्षित और हैप्पी प्लेस. जिन्होंने मुझे जिंदगी में सबकुछ दिया. इसके साथ ही दिल से इस फिल्म को सबकुछ दिया.’

भेज रहा हूं खुशियां

‘हमने आपके सामने फिल्म के दिल का एक टुकड़ा शेयर किया है ‘केसरिया’. इन दोनों और सभी के लिए एक तोहफा. इन दोनों सकारात्मक ऊर्जा, आशीर्वाद और खुशियां भेज रहा हूं.’

Related Articles

Back to top button