देश

Mann Ki Baat: ‘मन की बात’ में बोले PM मोदी, जी-20 हमारे लिए एक बड़ा मौका, भारत के पास हर चुनौती का समाधान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. मन की बात का यह 95वां एपिसोड है. अपने इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भारत में होने वाले जी20 सम्मेलन का जिक्र किया. पीएम मोदी ने देश के युवाओं से जी20 सम्मेलन से जुड़ने की अपील की.

पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना के राजन्ना सिर्सिल्ला जिले के एक बुनकर भाई येल्धी हरिप्रसाद गारू जी ने मुझे अपने हाथों से बुनकर G-20 का लोगो भेजा है. बुनाई के ये बेहतरीन प्रतिभा उन्हें अपने पिता से मिली है और आज वे अपने पूरे पैशन के साथ इसमें जुटे हुए हैं. लोगो भेजने के लिए मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं.

तेलंगाना के किसी जिले में बैठा व्यक्ति भी G-20 जैसी समिट से खुद को कितना जुड़ा महसूस करता है, ये देखकर अच्छा लगा है. पुणे के रहने वाले सुब्बा राव चिल्लारा और कोलकाता के तुषार जगमोहन ने G-20 को लेकर भारत के Pro-Active Efforts की बहुत सराहना की है.

पीएम मोदी ने कहा कि G20 की अध्यक्षता हमारे लिए एक मौका है. हमें इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए. हमें दुनिया की भलाई पर ध्यान देना है. हमने ‘एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य’ की थीम रखी है, इससे वसुधैव कुटुम्बकम के लिए हमारी प्रतिबद्धता जाहिर होती है. हम हमेशा कहते हैं, सबका कल्याण हो, सबको शांति मिले, सबको मंगल मिले.

Related Articles

Back to top button