‘BJP नेता रच रहे खरगे की हत्या की साजिश’, सुरजेवाला के इस दावे से मची खलबली
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Election 2023) को लेकर नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है. इस बीच, कांग्रेस (Congress) नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने बीजेपी (BJP) नेताओं पर मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और उनके परिजनों की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. सुरजेवाला ने अपने संबोधन के दौरान एक बीजेपी उम्मीदवार का भी जिक्र किया. सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता अब मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या की साजिश रच रहे हैं. यह अब चित्तपुर से बीजेपी के उम्मीदवार की रिकॉर्डिंग से साफ है, जो पीएम मोदी और सीएम बोम्मई का चहेता भी है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Election 2023) को लेकर नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है. इस बीच, कांग्रेस (Congress) नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने बीजेपी (BJP) नेताओं पर मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और उनके परिजनों की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. सुरजेवाला ने अपने संबोधन के दौरान एक बीजेपी उम्मीदवार का भी जिक्र किया. सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता अब मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या की साजिश रच रहे हैं. यह अब चित्तपुर से बीजेपी के उम्मीदवार की रिकॉर्डिंग से साफ है, जो पीएम मोदी और सीएम बोम्मई का चहेता भी है.
पवन खेड़ा ने कहा कि 36 हजार मंदिर गिरा चुके हैं इसमें से एक तीन हजार साल पुराना मंदिर मैसूरु के पास गिराया, 150 साल पुराना मंदिर बेंगलुरु के पास गिराया तो हमें तो बनाना ही चाहिए. इसके अलावा पवन खेड़ा बजरंग दल और बजरंग बली की तुलना किए जाने पर गुस्से में दिखे. बजरंग बली का अपमान बजरंग दल के साथ तुलना करके करेंगे तो लोग आपको माफ नहीं करेंगे.
कर्नाटक सीएम ने लगाया ये आरोप
कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा है कि कांग्रेस हताश है, गलतियां करती है और फिर ओवररिएक्ट करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विश्वसनीयता नहीं है. बजरंग बली के सामने मत्था टेकने के बाद डीके शिवकुमार ने ऐलान किया कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो कांग्रेस पूरे राज्य में जगह-जगह हनुमान मंदिर बनवाएगी.
गौरतलब है कि कर्नाटक में बजरंग बली पर सियासत ने इतना जोर पकड़ा कि राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार मंदिर पहुंच गए और उन्होंने भगवान हनुमान के सामने मत्था टेका. कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी समेत बीजेपी के नेता भगवान के नाम पर राजनीति कर रहे हैं और संवेदनाओं से खेल रहे हैं.