देश

NIA का मुख्य टारगेट लारेंस बिश्नोई गैंग और नीरज बवानिया गैंग

NIA ने 10 गैंग और दूसरे गैंगस्टर का डोजियर तैयार किया है और इनके खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी की जा रही है. डोजियर के मुताबिक ये गैंग दिल्ली NCR, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फिरौती, टारगेटेड किलिंग, वसूली, जेलों में रहकर गैंगवार करवा रहे हैं. दरअसल NIA का मुख्य टारगेट लारेंस बिश्नोई गैंग और नीरज बवानिया गैंग है. बाकी गैंग और गैंगस्टर्स इनमें से एक के साथ मिलकर आपरेट कर रहे हैं और दोनों में गैंगवार भी होती रही है.

एनआईए के डोजियर में नीरज बवाना सिंडिकेट में शामिल गैंग और गैगस्टर्स

सौरभ उर्फ गौरव( गौरव गैंग)
सुवेग सिंह उर्फ शिब्बू(शिब्बू गैंग)
शुभम बालियान गैंग
राकेश उर्फ राका (राका गैंग)
इरफान उर्फ छेनू(छेनू गैंग)
दविंदर बंबिहा गैंग
रोहित चौधरी गैंग
रवि गंगवाल गैंग
लॉरेंस बिश्नोई सिंडीकेट में शामिल गैंग्स
नासिर गैंग
संदीप उर्फ काला जठेड़ी (काला जठेरी गैंग)
कपिल सांगवान उर्फ नंदू (नंदू गैंग)
रोहित मोई गैंग
दीपक बॉक्सर गैंग
प्रिंस तेवतिया गैंग
अशोक प्रधान गैंग
राजेश बवानिया गैंग हैं
दरअसल बेलगाम हो चले गैंगस्टर्स को लेकर MHA में ऐसे सभी गैंग पर कार्रवाई करने के NIA, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, MHA और IB के अधिकारियों की मीटिंग हुई थे इसके बाद ये निर्णय किया गया कि ये गैंग आतंकी जैसे काम कर रहे हैं, इसलिए आतंकी गतिविधियों की जाँच करने वाली एजेंसी से इसकी जाँच कराई जाए NIA डोजियर के मुताबिक ये गैंग टारगेटेड किलिंग करते हैं औऱ सोशल मीडिया पर इसके जरिये युवाओं को बरगलाते हैं साथ ही हथियारों के साथ फोटो हत्या दुष्प्रचार करते हैं सोशल मीडिया पर अपने क्राईम और गैंगवार की अपनी फोटो डालकर गैंग के मुखिया अपने आप को रॉबिन हुड भी बताते हैं इस मामले में एनआईए यूएपीए के तहत मुकदमा दर्ज कर इन गैंगस्टर्स के खिलाफ जल्द एक्शन शुरु कर सकती है.

Related Articles

Back to top button