देश

दुमका हत्याकांड का दूसरा आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

दुमका हत्याकांड में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्याकांड के दूसरे आरोपी नईम उर्फ छोटू खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को दुमका कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. इसी जानकारी सोमवार को दुमका के एसपी अंबर लकड़ा ने दी. गौरतलब है कि इस मामले एक और आरोपी को 23 अगस्त को को ही गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोप है कि उसने ही दुमका में 12वीं कक्षा की एक छात्रा को कथित तौर पर दोस्ती का प्रस्ताव ठुकराने पर आग के हवाले कर दिया था. घटना में पीड़ित लड़की ने 28 अगस्त को जलने के कारण दम तोड़ दिया था.

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की एसआईटी गठन करने की मांग
इस घटना के बाद प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास कहा है कि जिस तरह एक बदमाश ने उसके घर में घुसकर लड़की को आग लगा दी, उससे हमारा समाज और झारखंड शर्मसार है. हेमंत सोरेन सरकार में राज्य में महिलाओं के खिलाफ 1000 से अधिक घटनाएं हुईं. मैं इस सरकार से एक एसआईटी गठित करने की मांग करता हूं. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सेरोन सरकार में राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है.

CM सेरोन बोले, फ़ास्ट ट्रैक में चलेगा केस
दुमका हत्याकांड को लेकर राज्य में जारी तनाव के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा है कि अंकिता बिटिया को भावभीनी श्रद्धांजलि. अंकिता के परिजनों को रु 10 लाख की सहायता राशि के साथ इस घृणित घटना का फास्ट ट्रैक से निष्पादन हेतु निर्देश दिया है. उन्होंने आगे लिखा कि पुलिस महानिदेशक को भी इस मामले में एडीजी रैंक के अधिकारी द्वारा अनुसंधान की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट देने हेतु निर्देश दिया है.

Related Articles

Back to top button