देश

Raju Srivastava Health Update: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आया होश, परिवार ने किया दावा

मशहूर कॉमेडियन और फिल्म अभिनेता राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. राजू श्रीवास्तव के परिवार ने दावा किया है कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. परिवार ने बताया है कि उनको होश आ गया है. हार्ट अटैक आने के बाद दिल्ली के AIIMS में उनका इलाज चल रहा है. परिवार ने दावा किया है कि हार्ट अटैक के बाद आज पहली बार राजू ने आंखे खोली हैं.

15 दिन के बाद आया होश

जानकारी के मुताबिकर, राजू श्रीवास्तव के निजी सचिव गरवित नारंग ने बताया कि आज 15 दिन के बाद उन्हें होश आया है. दिल्ली के AIIMS में डॉक्टरों द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है. उनके तबीयत की स्थिति में सुधार हो रहा है. राजू श्रीवास्तव को वर्कआउट के दौरान सीने में दर्द और गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को भर्ती कराया गया था.

Related Articles

Back to top button