देश

Delhi News: दिल्ली के LG की मुख्यमंत्री केजरीवाल को चिट्ठी- मेरे पास अप्रूवल के लिए अपनी दस्तखत वाली फाइलें भेजें

दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना (Vinai kumar Saxena) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को एक चिट्ठी लिखा है. इस चिट्ठी में एलजी ने लिखा है कि उनके पास सीएम के बिना दस्तखत के प्रस्ताव की फाइल आ रही हैं. अप्रूवल के लिए सीएम के दस्तखत वाली फाइलें भेजें. चिट्ठी में उपराज्यपाल ने लिखा कि आपके दफ्तर की तरफ से मेरे पास अप्रूवल के प्रपोजल आता है जिसमें ये लिखा होता है कि सीएम ने इसे देख चुके हैं और अप्रूव कर चुके हैं, इस तरह के प्रपोजल में अर्जेंसी का भी जिक्र नहीं होता…यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रपोजल पर आपके हस्ताक्षर हों.

मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी में उराज्यपाल ने कहा, “हाल के महीनों में नियमित रूप से आपके कार्यालय द्वारा मेरे अनुमोदन के लिए या मेरी राय के लिए कई प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए हैं. यह प्रस्ताव सचिव या अतिरिक्त सचिव द्वारा भेजे गए हैं. इस संबंध में आपका ध्यान कार्यालय प्रक्रिया नियमावली 2022 के पैरा 7.1 I (iv) की ओर आकर्षित किया जाता है. इसमें प्रावधान है कि अत्यावश्यक मामलों में जब सीएम दौरे पर हों या बीमार हों तो इस दौरान उनकी स्वीकृति टेलीफोन पर लिए जाने के लिए उनके निजी सचिव द्वारा लिखित में सूचित किया जाएगा. इसके साथ ही ऐसे मामलों में कार्यलाय लौटने पर फाइल की पुष्टि प्राप्त की जाएगी.”

इसके साथ ही एलजी ने लिखा कि आपके हस्ताक्षर के बिना यह स्पष्ट नहीं होता है कि क्या प्रस्ताव आपके द्वारा देखा गया है और आपके द्वारा स्वीकृत या नहीं. इसलिए प्रभावी शासन के हित में यह सुनिश्चित किया जाए कि आपके कार्यालय द्वारा मेरी राय या अनुमोदन के लिए भेजे गए प्रस्ताव पर आपके स्वयं द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित होना चाहिए. मैं यह भी सुझाव देना चाहूंगा कि आपका कार्यालय जल्द से जल्द ई-ऑफिस प्रणाली शुरू करने पर विचार कर सकता है ताकि फाइलों की निर्बाध आवाजाही को सक्षम बनाया जा सके.

Related Articles

Back to top button