देश

Bihar Politics: दागी मंत्रियों को लेकर घिरे नीतीश कुमार, BJP का हल्ला बोल, अश्वनी चौबे ने कहा- इस्तीफा दें बिहार सीएम

बिहार में नई सरकार बनने के बाद नीतीश सरकार के मंत्रियों पर विपक्षी दल बीजेपी गंभीर आरोप लगा रही है. इस कड़ी में बिहार से सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने बिहार सरकार के मंत्रियों पर लगे आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है. अश्वनी चौबे ने कहा, “नीतीश कुमार इस्तीफा दें, उन्होंने बिहार की जनता की आखों में धूल झोंका है. नीतीश कुमार को सब पता था. ये मुख्यमंत्री इस्तीफा दें, उनको कुर्सी पर बैठने का हक नहीं है.

सीएम सवाल पूछने पर सिर्फ मुंह हिलाते हैं
अश्वनी चौबे ने बिहार की दुर्दशा के लिए नीतीश कुमार जिम्मेदार तक ठहरा दिया है. सीएम सवाल पूछने पर सिर्फ मुंह हिलाते हैं. उन्होंने कहा, मैं आरोप लगाता हूं और इसकी जांच होनी चाहिए. शपथ ग्रहण वाले दिन राजभवन में सारे अपराधी मौजूद थे. बिहार में आज दिन दहाड़े हत्याएं की जा रही हैं.

किसी को इधर-उधर जाने का मन है तो अपना सोचें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी विधायक बीमा भारती और बीजेपी के आरोपों पर जवाब दिया. सीएम नीतीश ने कहा, “मैंने बीमा भारती को 2014 और 2019 में मौका दिया था. यह संभव नहीं है कि पार्टी में जितने लोग हैं वो सभी मंत्री बनें. मुझे आश्चर्य हुआ है कि इस तरह से कौन बोलता है? लेशी सिंह को जो कुछ भी दिया गया है वो बिल्कुल ठीक है. अगर पार्टी से कोई इस तरह का बयान देता है तो पहले समझाया जाएगा और पूछताछ की जाएगी लेकिन अगर किसी को इधर-उधर जाने का मन है तो वो अपना सोचें.”

समय पर बीजेपी के खिलाफ बोलेंगे- सीएम
वहीं सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा, “कार्तियेय सिंह का मामला देखा जा रहा है. पूरा मामला क्या है. हमारा लालू जी पुराना रिश्ता है. समय पर बीजेपी के खिलाफ बोलेंगे.” बता दें कि बिहार सरकार के नए मंत्री कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह और कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को पुराने मामलों को लेकर बीजेपी नीतीश सरकार को घेर रही है.

Related Articles

Back to top button