उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की हार के बाद से ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग हो रही है। ओपी राजभर ने अखिलेश को एसी से निकलने की सलाह दी तो सपा प्रमुख ने कहा कि उन्हें किसी की सलाह की जरूरत नहीं है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओपी राजभर ने 8 जुलाई को अपने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की है।
इसी बीच ओपी राजभर एक टीवी चैनल से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इशारा किया है कि आप बीजेपी के साथ आ सकते हैं। क्या 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे? ओपी राजभर ने जवाब में कहा, ‘ ये तो मैं 2019 से ही लगातार सुन रहा हूं, जब मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और अखिलेश यादव (Akhilesh yadav), योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से गुफ्तगू करते हैं तो आप लोग कोई चर्चा नहीं करते।’ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि जब मुलायम सिंह यादव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने जाते हैं तो उस पर चर्चा नहीं की जाती है, मायावती (Mayawati) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मिलकर चली आती हैं तो कोई चर्चा नहीं लेकिन ओपी राजभर किसी से मिल लेते हैं तो तूफान खड़ा हो जाता है। समाजवादी पार्टी के साथ तनातनी की खबरों पर उन्होंने कहा कि आगे भी हमारा गठबंधन बना रहेगा।
दयाशंकर सिंह ने ओपी राजभर को लेकर कही थी यह बात : परिवहन मंत्री से हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि ओमप्रकाश राजभर से अक्सर मुलाकात करने का कारण क्या है? उन्होंने जवाब में कहा था कि उनका राष्ट्रीय कार्यालय बलिया में है, इसलिए उनसे मुलाकात होती रहती है। उन्होंने यह भी कहा कि वह विद्यार्थी जीवन से ही ओपी राजभर को देखते आ रहे हैं।
बीजेपी से हुआ है उनको फायदा : दयाशंकर सिंह ने कहा कि 2017 विधानसभा चुनाव में उनके साथ गठबंधन करने पर भारतीय जनता पार्टी को भी फायदा हुआ था और इसके साथ उनकी भी पार्टी को फायदा हुआ था। बीजेपी के कारण ही उनके चार विधायक जीत कर आए थे, उन्हें मंत्री पद भी दिया गया था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि वह कुछ दिन बाद बीजेपी के साथ भी आ सकते हैं।