sports

गेंदबाजों ने बिखेरा जलवा; 19 रन पर पवेलियन लौटी आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम, श्रीलंका ने बराबर की सीरीज

श्रीलंका ने 16 जून 2022 की रात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की। उसने दूसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को 26 रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी पांच विकेट महज 17 गेंद में 19 रन के भीतर गंवाए। श्रीलंका की इस जीत में उसके गेंदबाजों दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera), चामिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne), धनंजय डिसिल्वा (Dhananjaya de Silva) और दुनिथ वेल्लालेज (Dunith Wellalage) ने अहम भूमिकाएं निभाई।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में दुष्मंथा चमीरा केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स और चामिका करुणारत्ने शाहरुख खान के सह-मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का हिस्सा थे। पल्लीकेले (Pallekele) के पल्लीकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया।

Related Articles

Back to top button