Air Hostess Death Case: चौथी मंजिल से गिरकर एयर होस्टेस की मौत, ब्वॉयफ्रैंड पर धक्का देने का आरोप, डेटिंग ऐप से हुआ था प्यार

कर्नाटक के बेंगलुरु में 28 साल की एयर होस्टेस अर्चना धीमान की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है. दरअसल उनकी मौत चौथी मंजिल की बालकनी से गिरकर हुई थी. अब मृतका की मां ने सोमवार (13 मार्च) को दावा किया कि उनकी बेटी को उसके बॉयफ्रेंड ने धक्का दिया था.
साउथ-ईस्ट बेंगलुरु पुलिस के डीसीपी सीके बाबा (CK Baba) ने कहा पैरेंट्स की शिकायत पर हमने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पहले अर्चना की मौत के बारे में कहा था कि वो बाहर की बालकनी से फिसलने की वजह से गिर गई थी. ये भी बताया था कि इस दौरान कपल नशे में था.
पुलिस ने क्या कहा?
साउथ-ईस्ट बेंगलुरु पुलिस के डीसीपी सीके बाबा ने बताया कि दोनों एक डेंटिग ऐप के जरिए छह महीने पहले मिले थे. प्रेमी बेंगलुरु में तो मृतका दुबई में काम करती थी. दोनों आए दिन मिलते रहते थे. उस दिन भी दोनों मिले थे जिस दिन कि अर्चना की मौत हुई थी.
क्या है मामला ?
पुलिस के मुताबिक, ये घटना शुक्रवार (10 मार्च) की रात कोरमंगला इलाके में रेणुका रेजीडेंसी की है. ब्वॉयफ्रैंड के कहने पर ही अंजलि उससे मिलने दुबई से बेंगलुरु आई थी. दोनों कई महीने से रिलेशनशिप में थे. मृतका एयर होस्टेस हिमाचल प्रदेश की रहने वाली थी. वहीं उनका ब्वॉयफ्रैंड केरल का रहने वाला है.