गुजरात में 22 से सेवासेतू कार्यक्रम का 7वां चरण 22 अक्टूबर से होगा आयोजित, अब तक 2.30 करोड़ लोगों को सेवाएं मिली
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के लोगों की जीवनावश्यक समस्याओं के निराकरण करने की गति को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए राज्यस्तर पर सेवासेतू कार्यक्रम का सातवां चरण आयोजित करने का निर्णय लिया है। राज्य में इसके अंतर्गत 22 अक्टूबर 2021 से 5 जनवरी 2022 तक 2500 सेवासेतू कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बता दें कि सेवा सेतू कार्यक्रम मुख्यत: राशन कार्ड में सुधार, संपत्ति का दाखिला, आय का दाखिला, सात बाराह और 8-अ के प्रमाणपत्र, प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य मां कार्ड और हेल्थ वेलनेस कार्ड निकालने के लिए आयोजित किया जा रहा है। ग्रामीण स्तर पर 6 से 8 गांवों के बीच एक शिविर: मुख्यमंत्री के इस निर्णय के अनुसार सेवासेतू कार्यक्रम के सातवें चरण में हर सप्ताह में दो यानि शुक्र और शनिवार की सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सेवा सेतू का आयोजन किया जाएगा।
इसमें राज्य सरकार के अलग-अलग 13 विभागों के 56 जितनी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। ग्रामीण स्तर पर 6 से 8 गांवों के बीच एक तथा शहरी विस्तारों में महानगरों में 4 से 20 और नगरपालिका विस्तारों में 4 से 5 वॉर्ड का एक यूनिट बनवाकर सभी नगरपालिकाओं में 2 से 3 सेवासेतू कार्यक्रम आयोजित होंगे।
घर बैठे मिलेगी मां कार्ड सहित 56 सेवाएं
नए सीएम ने जब से प्रभार संभाला है, तबसे ही प्रशासन में कार्यक्षमता, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को महत्व दिया है। उन्होंने समय समय पर अपने सार्वजनिक कार्यक्रमों में ऐसा भी निर्णय लिया है कि सामान्य जनता को कम से कम तकलीफ हो और सरलता से योजनाओं का लाभ मिले यह सरकार की प्राथमिकता रहेगी।
इसी निर्णय के चलते सेवासेतू के सातवें चरण की शुरूआत होने जा रही है। उन्होंने राज्य मंत्रिमंडल के मंत्रियों तथा अन्य पदाधिकारियों को भी इस सेवासेतू कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए प्रेरित किया है। राज्य में अभी तक सेवासेतू के 6 सफल कार्यक्रमों के आयोजन के जरिए 2.30 कराेड़ लोगों को घर बैठे ही विभिन्न सेवाओं का लाभ प्राप्त हुआ है।