उपचुनाव मतगणना Live: बिहार-बंगाल में RJD-TMC की बड़ी लीड, महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी को झटका, कांग्रेस आगे
By-Poll Results 2022: देश की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की काउटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में बंगाल में एक लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है. यहां की आसनसोल लोकसभा सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी के उम्मीदवार हैं. जबकि बाबुल सुप्रियो यहां की बालीगंज विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. इनके अलावा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और बिहार की एक-एक विधानसभा सीट के नतीजे भी आज आ रहे हैं. इन सीटों पर 12 अप्रैल को मतदान हुआ था.
कोल्हापुर में 12वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी को 9225 वोटों की लीड
Posted by :- om Pratap
कोल्हापुर में 12वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव को 9225 वोटों की लीड है. 12वें राउंड में जयश्री जाधव को 3 हजार 946 और भाजपा प्रत्याशी सत्यजीत कदम को 2 हजार 908 वोट मिले हैं.
आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा को 25 हजार 112 वोटों की लीड
Posted by :- om Pratap
पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा समेत अन्य प्रत्याशियों 25 हजार 112 वोटों से आगे हैं.
बालीगंज में 9वें राउंड की काउंटिंग के बाद बाबुल सुप्रियो को 8917 वोटों की लीड
Posted by :- om Pratap
बालीगंज विधानसभा सीट पर बाबुल सुप्रियो लीड बनाए हुए हैं. 9वें राउंड की काउंटिंग के बाद बाबुल सुप्रियो 8917 वोटों से आगे चल रहे हैं. बाबुल सुप्रियो को 26 हजार 085, सीपीआईएम प्रत्याशी को 17 हजार 168, कांग्रेस प्रत्याशी को 3782 और भाजपा प्रत्याशी को 3336 वोट मिले हैं.
बंगाल: शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी ने की पूजा, पति की जीत की प्रार्थना की
Posted by :- om Pratap
पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने उनकी जीत के लिए पूजा अर्चना की है. पूजा के बाद पूनम ने कहा कि उन्हें शत्रुघ्न सिन्हा की जीत का भरोसा है. शत्रुघ्न सिन्हा के आगे चलने पर उन्होंने खुशी जताई और कहा कि मैं चाहती हूं कि शत्रुघ्न अच्छे अंतर से चुनाव जीतें.
बोचहां में 9वें राउंड की काउंटिंग के बाद राजद प्रत्याशी 11 हजार वोटों से आगे
Posted by :- om Pratap
बोचहां विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी वोटों की काउंटिंग में राजद प्रत्याशी 11 हजार से अधिक वोटों से आगे हैं 9वें राउंड की काउंटिंग के बाद राजद प्रत्याशी को 26 हजार 623, भाजपा प्रत्याशी को 15 हजार 003 और वीआईपी प्रत्याशी को 13 हजार 512 वोट मिले हैं.
बंगाल: बालीगंज में 8वें राउंड की गिनती के बाद बाबुल 8109 वोटों से आगे
Posted by :- om Pratap
बालीबंज में 8वें राउंड की गिनती के बाद टीएमसी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो को 8109 वोटों की लीड है. 8वें राउंड की गिनती के बाद बाबुल को 23 हजार 501 वोट मिले हैं जबकि सीपीआईएम प्रत्याशी को 15 हजार 392, कांग्रेस प्रत्याशी को 3 हजार 548 और भाजपा प्रत्याशी को 2 हजार 110 वोट मिले हैं.
कोल्हापुर में 10वें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी को 8073 वोटों की लीड
Posted by :- om Pratap
कोल्हापुर में 10वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी को 8073 वोटों की लीड है. 10वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव को 2868 जबकि भाजपा प्रत्याशी सत्यजीत कदम को 3794 वोट मिले हैं. 10वें राउंड में भी भाजपा प्रत्याशी को 926 वोटों की लीड मिली.
बिहार: बोचहां में 8वें राउंड की काउंटिंग के बाद राजद प्रत्याशी आगे
Posted by :- om Pratap
बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है. 8वें राउंड की गिनती के बाद राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी को 23 हजार 712, भाजपा प्रत्याशी को 13 हजार 584 और वीआईपी प्रत्याशी को 10 हजार 177 वोट मिले हैं.
कोल्हापुर में 9वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 8959 वोट से आगे
Posted by :- om Pratap
महाराष्ट्र के कोल्हापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. 9वें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव 8959 वोट से आगे हैं. 9वें राउंड की गिनती में जयश्री को 2744, भाजपा के सत्यजीत कदम को 2937 वोट मिले हैं. 9वें राउंड की काउंटिंग में भाजपा प्रत्याशी को 153 वोटों की लीड मिली.
बंगाल: बालीगंज में 7वें राउंड की गिनती के बाद बाबुल 8613 वोट से आगे
Posted by :- om Pratap
पश्चिम बंगाल के बालीगंज विधानसभा सीट से टीएमसी के बाबुल सुप्रियो आगे चल रहे हैं. सातवें राउंड की गिनती के बाद बाबुल सुप्रियो 21 हजार 213 वोट मिले हैं. वे 8 हजार 613 वोट से आगे चल रहे हैं. सातवें राउंड की गिनती के बाद सीपीआईएम प्रत्याशी को 12 हजार 600, कांग्रेस प्रत्याशी को 3267 और भाजपा प्रत्याशी को 1881 वोट मिले हैं.
कोल्हापुर में आठवें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 9152 वोट से आगे
Posted by :- om Pratap
कोल्हापुर विधानसभा सीट पर आठवें राउंड की काउंटिंग के बाद महा विकास अघाड़ी गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव 9152 वोट से आगे हैं. आठवें राउंड की गिनती में जयश्री को 2981 जबकि भाजपा के सत्यजीत कदम को 3505 वोट मिले हैं. आठवे राउंड में जयश्री को 524 वोट की लीड है.
बिहार: बोचहां विधानसभा सीट पर 7वें राउंड के बाद RJD आगे
Posted by :- om Pratap
बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की काउंटिंग जारी है. यहां सातवें राउंड की गिनती के बाद राजद प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. राजद प्रत्याशी को 19 हजार 530 जबकि भाजपा प्रत्याशी को 11 हजार 907 और वीआईपी के प्रत्याशी को 8 हजार 864 वोट मिले हैं.
बंगाल में TMC का जलवा, महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे, बिहार में कांटे की टक्कर
Posted by :- om Pratap
चार राज्यों के पांच सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी आगे हैं. आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा जबकि बालीगंज विधानसभा सीट से टीएमसी के ही प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो आगे चल रहे हैं. वहीं, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. बिहार में भाजपा, आरजेडी और वीआईपी प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.
कोल्हापुर से सातवें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस की जयश्री आगे