देश

सुरक्षाबलों ने शोपियां में दहशतगर्दों का किया एनकाउंटर; मुवमेंट के दौरान आर्मी वैन पलटने से दो जवानों की भी मौत

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के बडीगाम इलाके में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हुए हैं। सुरक्षा बल अभी भी सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

अफसरों ने बताया- आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया था। इस पर आतंकियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसका सुरक्षा बलों ने भी जवाब दिया। वहीं, 44 RR के जवान चौगाम कैंप से एक वैन से बडीगाम में मुठभेड़ स्थल की ओर जा रहे थे। तभी ड्राइवर ने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया, जिसमें चार जवान घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय दो ने दम तोड़ दिया, जबकि बाकी दो को शोपियां के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लश्कर के दो आतंकी श्रीनगर में मारे थे
मंगलवार देर रात सुरक्षाबलों को ने श्रीनगर के रैनावारी इलाके में हुई मुठभेड़ में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों के पास से पुलिस को गोला-बारूद, हथियार समेत काफी आपत्तिजनक सामान मिला था। कश्मीर के IGP विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गए दोनों लश्कर-ए-तैयबा/ TRF के लोकल आतंकवादी थे। दोनों आतंकी घाटी के ही रहने वाले थे।

कुलगाम में आतंकियों ने ड्राइवर की गोली मारकर हत्या की थी

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के काकरान इलाके में बुधवार शाम आतंकियों ने सतीश कुमार सिंह नाम के एक व्यक्ति के सिर और पैर में गोली मार दी थी। अस्पताल में इलाज के दौरान शख्स की मौत में हो गई। सतीश पेशे से ड्राइवर था।

Related Articles

Back to top button