india

बड़ा हादसा! आंध्र प्रदेश में ट्रेन की चपेट में आए पांच यात्री, मौके पर हुई मौत

Train Accident: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में सोमवार रात एक ट्रेन की चपेट में आने से 5 यात्रियों की मौत हो गई. यह जानकारी पुलिस ने दी.
हादसा जी सिगदम मंडल के बथुवा गांव के पास हुआ.

बेंगलुरु-गुवाहाटी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे कुछ यात्री तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन के रुकने के बाद नीचे उतर गए. इसी दौरान दूसरे ट्रैक से गुजर रही एक अन्य ट्रेन ने उन्हें कुचल दिया.

यह भी पढ़ें: PM Modi ने Joe Biden से रूस और यूक्रेन की जंग को लेकर कही ये बड़ी बात; वीडियो

भुवनेश्वर-मुंबई कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल हो गए. श्रीकाकुलम के जिला कलेक्टर श्रीकेश लठकर ने स्थानीय अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराने का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने घटना पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों से घायलों का उपचार सुनिश्चित करने और मृतक व्यक्तियों के परिवारों को हर संभव मदद देने को कहा है.

Related Articles

Back to top button