Hrithik Roshan: विक्रम वेधा लुक में दिखाई दिए ऋतिक रोशन, कथित गर्लफ्रैंड सबा आजाद ने कर दिया ये कमेंट
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन इस समय अपनी आगामी फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म तमिल की हिट ‘विक्रम वेध’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन पुष्कर और गायत्री की जोड़ी कर रही है, जिन्होंने ऑरिजिनल फिल्म का भी निर्देशन और लेखन किया था। फिल्म में राधिका आप्टे के साथ विक्रम के रूप में सैफ अली खान भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं, तो वहीं अभिनेता ऋतिक रोशन वेधा के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों की एक पूरी सीरीज शेयर की है। जिसमें वह वेधा की लुक में बेहद डैशिंग लग रहे हैं। सेलेब्स से लेकर फैंस तक उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं, तो वहीं ऋतिक की कथित गर्लफ्रैंड सबा आजाद ने भी उनकी तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
ऑल ब्लैक में डैशिंग नजर आए ऋतिक रोशन-
ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट की है, उन तस्वीरों में वह एक ऑल-ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं। उन्होंने ट्रेंडी ब्लैक डेनिम के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहनी हुई है और साथ में सनग्लासेस लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं। ऋतिक ने अपने लंबे बालों को पोनीटेल में बांधा हुआ है और उनकी घनी और बड़ी दाढ़ी उनके रफ लुक को और भी ज्यादा हैंडसम बना रही है
सबा आजाद ने दी ऋतिक की पोस्ट पर ऐसी प्रतिक्रिया-
अपने इंस्टाग्राम से तस्वीरों को शेयर करते हुए ऋतिक रोशन ने कैप्शन में लिखा- ‘आंतरिक वेधा को प्रसारित करते हुए’। हमेशा की तरह ऋतिक की पोस्ट पर एक के बाद एक तारीफों में कमेंट की बौछार हो रही है। स्टाइलिस्ट अक्षय त्यागी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “उफ्फ्फ्फ्फ़! तो वहीं जायद खान ने लिखा, ‘किलिंग इट ब्रदर’! इसी तरह ऋतिक रोशन की कथित गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने भी उनकी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-, “क्यों हैलो। इसी के साथ उन्होंने ब्लैक हार्ट इमोजी भी पोस्ट की।
विलेन के किरदार में दिखाई देंगे ऋतिक रोशन-
अगर बात फिल्म की करें तो इस फिल्म में चार्मिंग ऋतिक रोशन जो हमेशा ही एक्शन हीरो के रूप में नजर आते हैं लेकिन इस बार वह विक्रम वेधा में नकारात्मक भूमिका में नजर आने वाले हैं। हालांकि इससे पहले भी ऋतिक नकारात्मक भूमिका में नजर आ चुके हैं। साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘धूम 2’ में उन्होंने विलेन की तरह ग्रे शेड रोल किया था। इसके अलावा फिल्म ‘अग्निपथ’ के रीमेक में भी हीरो होते हुए भी फिल्म में उनकी एंटी हीरो की छवि थी।