झारखंडः तीन पत्नियों के विवाद में गई पति की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने ऐसे किया मामले का खुलासा
विस्तार
पुलिस ने बताया कि लादू हाईबुरू का कंकाल डुमरिया थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके के एक कुएं में मिला। 16 मार्च से लापता हुए हाईबुरू को लेकर परिवार ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। पुलिस ने अफवाहों के आधार पर जांच शुरू की तो मामले में खुलासा हुआ।
पुलिस के मुताबिक, पहली पत्नी को लादू प्रताड़ित करता था, जिसका विरोध उसके मायके वाले करते थे। जिससे नाराज ससुराल वालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसके बाद उसे लापता कर दिया। पुलिस ने लादू का शव दुबला बेड़ा के पास एक कुएं से बरामद किया। उसकी हत्या के लिए चेहरा जला दिया गया था, ताकि कोई उसे पहचान न सके।
सालों से पूछताछ के बाद हुआ खुलासा
पुलिस ने लादू के सालों से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। लादू पर उसकी पहली पत्नी ने मारपीट का आरोप लगाया था। लादू ने तीन महिलाओं से शादी की थी, लेकिन दो से तो उसका व्यवहार ठीक था, लेकिन एक से नहीं बनती थी। इसी को लेकर तीसरी पत्नी के मायके में पंचायत बुलाई गई थी और लादू को पंचायत से ही मायकेवालों ने उठाकर ले गए और फिर उसकी हत्या कर दी