देश

राहुल के बयान पर संसद में आर-पार, पीयूष गोयल बोले- देशद्रोह का केस चले, कांग्रेस ने कहा- माफी का सवाल ही नहीं

लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान का मुद्दा गूंजा. राज्यसभा में बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के बयान का मुद्दा उठाया और कांग्रेस नेता से माफी की मांग की.

पीयूष गोयल ने कहा, बड़े शर्मनाक तरीके से में एक विपक्षी नेता ने विदेश में जाकर भारत की न्यायपालिका, सेना, चुनाव आयोग और सदन का अपमान किया. विपक्षी नेता ने गलत आरोप लगाए हैं. उन्हें सदन में आकर देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.

पीयूष गोयल ने आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा कि लोकतंत्र को खतरा तब था जब देश में इमरजेंसी लगाई गई.

बचाव में उतरे खरगे
राहुल गांधी पर बीजेपी नेता के हमले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे उनके बचाव में उतरे. खरगे ने कहा, “जो इस सदन का सदस्य नहीं है उनके उपर टिप्पणी करने की मैं निंदा करता हूं.”

Related Articles

Back to top button