देश

सिख विरोधी दंगा मामले में सज्जन कुमार को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, अदालत ने कहा- सुपर VIP का दर्जा नहीं देंगे

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद सज्जन कुमार को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने यह पाया कि उनकी मेडिकल कंडिशन स्थिर है और सुधार हो रहा है। सज्जन कुमार की अर्जी पर सुनवाई करते हुए जस्टिस संजय किशन कौल और ऋषिकेश रॉय की बेंच ने कहा कि उनका इलाज सुपर VIP की तरह नहीं हो सकता। सिख विरोधी दंगों के मामले में सज्जन कुमार आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।

न्यूजीलैंड के सुपरमार्केट में चाकूबाजी में 6 लोग घायल
न्यूजीलैंड में एक व्यक्ति ने शुक्रवार को ऑकलैंड सुपरमार्केट में चाकूबाजी करके 6 लोगों को घायल कर दिया। पुलिस ने हमलावर को मौके पर ही मार गिराया। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने इसे आतंकी हमला करार दिया है। उन्होंने कहा कि हमलावार आतंकी संगठन ISIS से प्रेरित था। आज जो हुआ, वह नफरत भरा है। यह नहीं होना चाहिए था। हमलावर को श्रीलंकाई नागरिक बताते हुए उन्होंने कहा कि वह 2011 में न्यूजीलैंड आया था।

दिल्ली दंगे की जांच को लेकर कोर्ट ने जताई नाराजगी
दिल्ली में पिछले साल हुए दंगों को लेकर दिल्ली की एक कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि बंटवारे के बाद के सबसे बुरे दंगे की जैसी जांच दिल्ली पुलिस ने की है, यह दुखदाई है। जब इतिहास पलटकर इसे देखेगा तो यह लोकतंत्र के प्रहरियों को दुख पहुंचाएगा। इस मामले में एडिशनल सेशन जज (ASJ) विनोद यादव ने शाह आलम (पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन का भाई), राशिद सैफी और शादाब को मामले से बरी कर दिया।

सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार आज होगा
बिग बॉस-13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे 40 साल के थे। सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर शुक्रवार को अंतिम दर्शन के लिए मुंबई के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा जाएगा। उनका अंतिम संस्कार दोपहर में ओशिवारा शमशान घाट में किया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LoC के पास घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम किया। यह पिछले पांच दिनों में दूसरी बार घुसपैठ की कोशिश थी।

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत
हिमाचल के चंबा में बीती रात एक पिक-अप ट्रक सड़क पर फिसल गया। हादसे में तीन सेब व्यापारियों की मौत हुई है। तीनों अमृतसर से लौट रहे थे। उनकी बॉडी को रिकवर कर लिया गया है।

मराठा और OBC आरक्षण के मुद्दे पर उद्धव ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में मराठा और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा के लिए शुक्रवार शाम को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। ठाकरे ने इससे पहले 27 अगस्त को भी स्थानीय निकाय चुनावों में कोटा रद्द करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।

आज के प्रमुख इवेंट्स

  • नागपुर में RSS की अहम बैठक शुरू होगी। इसमें BJP सहित संघ के सभी प्रमुख संगठनों के नेता शामिल होंगे।
  • उत्तराखंड में भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करेगी। इसी दिन कांग्रेस ने परिवर्तन यात्रा निकालने का ऐलान किया है।
  • एयर बबल समझौते के तहत भारत-बांग्लादेश के बीच फ्लाइट सर्विस शुरू होगी, यह पिछले 4 महीने से सस्पेंड है।
  • रूस में भारत समेत 17 देशों का सैन्य अभ्यास शुरू होगा, चीन और पाकिस्तान इसमें बतौर पर्यवेक्षक शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button