डाकखाता घोटाला: तीन हजार खातों की हो रही जांच, छह डाककर्मी जांच के दायरे में
विस्तार
जांच टीम के रडार पर छह डाककर्मी भी हैं। आशंका जताई जा रही है कि ये सब भी इस हेरफेर में शामिल रहे हैं या अपने स्तर से वित्तीय अनियमितता की है। उधर, आरोपी बनाए गए दोनों डाक कर्मियों ने तीन लाख रुपये और जमा करवाए हैं। मामला सामने आने पर बीते शुक्रवार को दोनों आरोपी डाक कर्मियों ने 40 लाख रुपये पहले ही जमा करवा दिया था।
दरअसल, पूरा मामला जुलाई में कूड़ाघाट डाकघर में शैलेंद्र नाम के डाक कर्मी के पकड़े जाने पर सामने आया। जांच में सामने आया था कि शैलेंद्र ने अपने पद का दुरुपयोग कर कूड़ाघाट डाकघर में 10 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता की थी। मामले प्रकाश में आने पर शैलेंद्र को निलंबित कर पूरे मामले की जांच शुरू की गई। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान ही शैलेंद्र ने जांच टीम को डाककर्मी शैलेष के बारे में जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि उसने शैलेष का नाम बताने के साथ दो अन्य डाक कर्मियों के नाम भी जांच दल को लिखित में दिया था।
अपने दिए पत्र में उसने बताया कि दोनों डाककर्मी शैलेंद्र के बेहद खास हैं। इसके बाद पूरे मामले की जांच आगे बढ़ी। इसमें विश्वविद्यालय डाकघर व प्रधान डाकघर के दो कर्मियों की वित्तीय अनियमितता सामने आई। पता चला कि प्रधान डाकघर के सिस्टम मैनेजर शैलेश सिंह ने 23 लाख रुपये और विश्वविद्यालय डाकघर के लिपिक वितेश पांडेय ने 22 लाख रुपये का हेरफेर किया था। जांच टीम की रिपोर्ट पर दोनों डाक कर्मियों के निलंबित कर जांच आगे बढ़ा दी। रुपयों के हेरफेर करने में डाक विभाग दोनों आरोपियों पर मुकदमा भी दर्ज करवाएगा।