india

दिल्ली विश्वविद्यालय: पहले की तरह होंगे पीएचडी और पीजी के दाखिले, स्टैंडिंग कमेटी ने दिया ये सुझाव

विस्तार

दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के अंतर्गत स्नातकोत्तर(पीजी) और पीएचडी के दाखिले बीते साल की तरह डीयूईटी(दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट) के माध्यम से ही होंगे। इन कोर्सेज में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से ही आयोजित की जाएगी। डीयू की स्टैंडिंग कमेटी ने निर्णय लिया है कि पीजी में सीटों की संख्या, योग्यता पहले की तरह ही रहेंगी। जबकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को देखते हुए डीयू के वैधानिक निकायों की मंजूरी से कुछ छूट योग्यता शर्तों में दी जाएगी।

डीयू की स्टैंडिंग कमेटी ने दाखिला रद करने पर छात्रों की सहमति लेने के लिए एक तंत्र तैयार करने का सुझाव दिया है। इसे अब अकादमिक काउंसिल की बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग और नॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड में बीते साल की तरह ही दाखिले होंगे। दोनों में ही दाखिले के लिए न्यूनतम योग्यता बारहवीं में पास होना जरुरी है।

Related Articles

Back to top button