Covid-19

बिजनौर: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, फांसी पर लटका मिला विवाहिता का शव

विस्तार

बिजनौर के थाना नहटौर क्षेत्र के ग्राम आकू में गुरुवार की देर शाम अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें मोटर साइकिल सवार दिनेश कुमार (45) पुत्र लल्लू सिंह निवासी ग्राम आकू थाना नहटौर जनपद बिजनौर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पीआरवी ने घायल दिनेश कुमार को सीएचसी नहटौर में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

फांसी पर लटका मिला विवाहिता का शव

बिजनौर में विवाहिता का शव फांसी पर लटका मिला। जानकारी के अनुसार स्वीटी (22) पुत्री रतिराम निवासी गांव मुजफ्फरपुर चमरावाला थाना नगीना जनपद बिजनौर की शादी 3 साल पहले बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव रायपुर गढ़ी निवासी परमजीत पुत्र छोटे सिंह के साथ हुई थी। गुरुवार को स्वीटी का फांसी पर लटका हुआ शव उसके कमरे में मिला। परिजनो का आरोप है कि स्वीटी के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे तथा दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या कर दी है। वहीं, मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहरीर के आधार पर थाना बढापुर पर पति परमजीत, जेठ जगपाल व बिशन सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button