bollywood

Brahmastra First Look: फिल्म ब्रह्मास्त्र से सामने आया आलिया भट्ट का पहला लुक, रणबीर कपूर की बाहों में दिखीं अभिनेत्री

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट आज 29 साल की हो गई हैं। जन्मदिन के मौके पर उन्हें दोस्तों, प्रशंसकों और परिवार की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रहीं हैं। इस खास मौके पर अयान मुखर्जी ने बहुचर्चित फिल्म ब्रह्मास्त्र से आलिया का पहला लुक जारी कर दिया है। इस फिल्म में अभिनेत्री रणबीर कपूर के साथ बड़े पर्दे पर पहली बार रोमांस करती नजर आएंगी।

31 सेकेंड के टीजर में ईशा के रूप में आलिया के अलग मिजाज की झलक नजर आ रही है। वह चुलबुली, ग्लैमरस, निडर और दृढ़ निश्चयी लग रहीं है। दिलचस्प बात यह है कि आलिया के इस फर्स्ट लुक वीडियो में रणबीर की भी एक झलक देखने को मिल रही है, जिसमें रणबीर आलिया को अपनी बाहों में पकड़े दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अयान लिखते हैं, ‘हैप्पी बर्थडे, लिटिल वन। सारी खुशियों… गौरव … प्रेरणा, और जादू जो आपने मुझे महसूस कराया … यहां आपके विशेष दिन का जश्न मनाने के लिए हमारे पास कुछ है। हमारी ईशा – ब्रह्मास्त्र की शक्ति – का पहला लुक हम अपनी फिल्म से रिलीज कर रहे हैं! प्यार। रोशनी। आग। जाओ!

Related Articles

Back to top button