Runway 34 Teaser out Tomorrow: पायलट बन आसमान की ऊंचाइयों पर छाने को तैयार हैं अजय देवगन, कल रिलीज होगा ‘रनवे 34’ का टीजर
बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म सत्याग्रह के बाद एक बार फिर से फिल्म ‘रनवे 34’ में एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। मेकर्स पहले ही इस फिल्म की रिलीज की तारीख और मोशन पोस्टर जारी कर चुके हैं, जिसमें अजय देवगन और अमिताभ बच्चन दोनों ही दमदार रोल में नजर आए थे और अब निर्माताओं ने रनवे 34 का टीजर भी रिलीज करने की पूरी तैयारी कर ली है, कल इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक सरकारी अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं अजय देवगन पायलट के रोल में हैं।
अजय देवगन ने खुद किया है ‘रनवे 34’ का निर्देशन
अपनी इस रोमांचकारी एज-ऑफ-द-सीट ड्रामा का निर्देशन खुद सुपरस्टार, अजय देवगन ने किया है और इसी के साथ वह मुख्य भूमिका में भी दिखाई देंगे। फिल्म में अजय देवगन और अमिताभ बच्चन के अलावा अमिताभ, एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, कैरी मिनाटी, बोमन ईरानी, आकांक्षा सिंह, प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले हैं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म-
अजय देवगन एफफिल्म्स द्वारा निर्मित, रनवे 34 को कुमार मंगत पाठक, विक्रांत शर्मा, संदीप हरीश केवलानी, तरलोक सिंह जेठी, हसनैन हुसैनी और जय कनुजिया द्वारा सह-निर्मित किया जा रहा है। उनकी फिल्म ‘रनवे 34’ को 29 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।