Delhi
दिल्ली: पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, चार गिरफ्तार
विस्तार
सीमापुरी इलाके में शुक्रवार देर रात बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई। रुकने का इशारा करने पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायल बदमाशों का प्राथमिक इलाज करवाने के बाद पुलिस ने चार बदमाशों को दबोच लिया। गिरफ्तार बदमाशों पर हत्या का प्रयास, लूटपाट, गैंगस्टर एक्ट और शस्त्र अधिनियम के कई मामले दर्ज है। उनके कब्जे से पुलिस ने चार पिस्टल, 37 कारतूस, एक हथौड़ा, पेपर स्प्रे और दो बाइक बरामद की हैं।
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त आर सत्यसुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान बुलंदशहर के खुर्जा में मुरारी नगर निवासी विक्रम सिंह, हाथरस के गांव छोंडा निवासी शुभम चौधरी, अलीगढ़ के गांव अराना निवासी देव कुमार और हाथरस के गांव बासगोई निवासी हरिकिशन के रूप में हुई है। बीते 28 जनवरी को बाइक सवार बदमाशों ने मानसरोवर पार्क इलाके में पिस्टल दिखाकर एक कंपनी के कलेक्शन एजेंट से तीन लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी।