Delhi
सोनीपत: बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में फैक्टरी में लगी आग, दमकल विभाग की गाड़ियां काबू पाने में जुटी
विस्तार
हरियाणा के सोनीपत में बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के फेस 2 में अज्ञात कारणों के चलते फैक्टरी में आग लग गई। आग से कंपनी में रखा सामान जलकर राख हो गया। बड़ी क्षेत्र की 664 नंबर फैक्टरी में भयंकर आग लगी थी। आग ने कंपनी के पिछली साइड में बनी दूसरी फैक्टरी अरोड़ा ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड 679 नंबर को भी चपेट में ले लिया।
गन्नौर दमकल केंद्र की गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी है । सोनीपत, राई, कुंडली से भी दमकल केंद्र की गाड़ियां मौके पर पहुंची है। कंपनी के पास ही केमिकल की फैक्टरी है। वहां तक आग पहुंची तो बड़ा हादसा हो सकता है। दमकल विभाग आग को नियंत्रण करने में लगा है।