politics

यूपी: कानपुर देहात में नंदी के दूध पीने की अफवाह, वीडियो वायरल

विस्तार

कानपुर देहात में सिकंदरा के साखिन बुजुर्ग में शिव मंदिर में नंदी के दूध पीने का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया। कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जुटने लगी। रविवार को दूसरे दिन भी महिलाएं यहां जुटी रहीं। बच्चों ने चम्मच से नंदी को दूध पिलाया।

यह सिलसिला दो दिन से चल रहा है। भीड़ के मद्देनजर पुलिस भी पहुंची और लोगों को समझाया। हालाकि महिलाएं यहां भजन कीर्तन कर रहीं हैं। साखिन बुजुर्ग डेरा की गीता देवी, लौंगश्री,सावित्री देवी ने बताया हमारे परिवार के लोग मध्य प्रदेश में फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करते हैं। उन्हीं लोगों ने फोन पर जानकारी दी कि भगवान शंकर के मंदिर मे विराजमान नंदी दूध और पानी पी रहे तभी हम लोगों ने पिलाया। नंदी के दूध पीने का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button