Maharashtra

IND vs PAK Women’s World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ अब तक नहीं हारी है भारतीय महिला टीम, ये हो सकती है प्लेइंग-11

विस्तार

2017 महिला वनडे विश्व कप में खिताब से चूकने के बाद भारतीय टीम इस साल रविवार को अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से है। ऐसे में रविवार को फैन्स को एक हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि टीम में कप्तान मिताली राज, झूलन गोस्वामी, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव के रूप में कई अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं।

वहीं, पाकिस्तान की टीम इस विश्व कप में अपनी सबसे अनुभवी खिलाड़ी सना मीर के बिना उतरी है। ऐसे में कप्तान बिस्माह मारूफ की टीम को भारत जैसी बेहद ही मजबूत टीम को हराने के लिए शानदार प्रदर्शन करना होगा। मुकाबले से पहले भारत और पाकिस्तान के कप्तानों ने मुलाकात भी की और साथ में फोटो भी खिंचवाई।

Related Articles

Back to top button