UP Chunav 2022: अंगुली पर अमिट स्याही हो तो डॉक्टर को दिखाइए निशुल्क, नहीं लगेगा एक भी रुपया
विस्तार
आईएमए अध्यक्ष डॉ. शिवशंकर शाही ने नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक मतदान कर प्रदेश में गोरखपुर का नाम रोशन करें। बताया कि आईएमए लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अभियान चला रहा है। इसमें सभी डॉक्टर सहयोग कर रहे हैं।
डॉक्टर पर्चे पर मतदान की अपील भी कर रहे हैं। बताया कि मतदान करने वाले लोगों का प्राथमिकता के आधार पर इलाज किया जाएगा। इसके लिए छह मार्च को आईएमए की ओर से विशेष निशुल्क मल्टी सुपर स्पेशियलिटी शिविर सीतापुर आई हॉस्पिटल में लगाया जाएगा। शिविर में नौ बजे से लेकर 12 बजे के बीच मल्टी सुपर स्पेशियलिटी कैंप में कोई भी नागरिक अंगुली पर लगी अमिट स्याही दिखाकर निशुल्क पर्चा बनवा सकता है।
उस पर्चे से शहर के विशिष्ट डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं। अगर मरीज को भर्ती करने की आवश्यकता पड़ती है या ऑपरेशन की आवश्यकता पड़ती है तो आईएमए उस पर भी रियायत करेगा। सचिव डॉ. वीएन अग्रवाल ने कहा है मतदान करेंगे, तभी अच्छी सरकार बनेगी। ऐसे में मतदान सबसे जरूरी है।
उपाध्यक्ष प्रो. डॉ. अमित मिश्रा, डॉ. गगन गुप्ता, डॉ. अल्पना अग्रवाल, डॉ. अरुणा छापड़िया, मीडिया प्रभारी डॉ. इमरान अख्तर, सह सचिव डॉ. वाई सिंह, डॉ. शांतनु अग्रवाल, डॉ. प्रकाश चंद शाही, डॉ. अंजू श्रीवास्तव, डॉ. भारतेंदु जैन, डॉ. अजय शुक्ला, डॉ. दीप्ति चतुर्वेदी, डॉ. बबीता शुक्ला, डॉ. संजीव गुप्ता आदि ने अपील की है कि तीन मार्च को अधिक से अधिक मतदान करें।