india

यूक्रेन से MP के 8 छात्र आज लौटेंगे: 46 अब तक लौटे, अधिकारियों ने फंसे बच्चों के परिजन से की मुलाकात

विस्तार

यूक्रेन से मध्यप्रदेश के अब तक 46 स्टूडेंट्स मंगलवार तक वापस लौट चुके है। वहीं, 150 के करीब यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से अधिकारियों ने मुलाकात कर सांत्वना दी। बुधवार को प्रदेश के 8 छात्र यूक्रेन से भारत लौटेंगे।

मध्यप्रदेश के यूक्रेन में अभी भी 150 से ज्यादा नागरिकों के फंसे होने की जानकारी है। जिनके परिजनों से शासन-प्रशासन के अधिकारियों ने मंगलवार को उनके घर जाकर मुलाकात की और सरकार के उनको वापस लाने के प्रयासों के बारे में बताया। साथ ही समस्या के निराकरण के लिए संयम रखने और सहयोग की सलाह भी दी। यूक्रेन के खारकीव शहर में फंसे डिंडोरी के स्टूडेंट सबुज विश्वास के परिजन डॉक्टर एस के विश्वास से मुलाकात कर अधकारियों ने सांत्वना दी और शासन प्रशासन के पूर्ण सहयोग तथा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई। साथ ही समस्या के निराकरण के लिए संयम रखने और सहयोग की सलाह भी दी।

अधिकारियों ने गुना जिले के छात्र कुलदीप धाकड़ के गांव बड़ा अमिलिया थाना राघोगढ़ में परिजनों से मुलाकात की। उनको जानकारी दी कि कुलदीप यूक्रेन से निकलकर हंगरी तक आ गया है।

 

बालाघाट जिले के मलाजखंड से यूक्रेन में अध्ययनरत प्रगति ठाकरे के पिता मिलाप सिंह ठाकरे  एवं अन्य परिजनों से अधिकारियों से मुलाकात की। उन्हें सकुशल भारत लाने के शासन के प्रयासों के विषय मे अवगत कराया गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन से स्वदेश तक और फिर मध्यप्रदेश तक वापसी की प्रक्रिया में विद्यार्थियों को कोई कष्ट नहीं होने देंगे। मंगलवार को 9 छात्र यूक्रेन से सुरक्षित निकालकर भारत वापस लाया गया। उन्हें उनके घर पहुंचाया गया। इनमें भोपाल और ग्वालियर के 2-2 और जबलपुर, इंदौर, छिंदवाड़ा, रतलाम और नर्मदापुरम के एक-एक छात्र शामिल हैं। अब तक 46 विद्यार्थी लौट आए है। आज प्रदेश के 8 छात्र लौटेंगे। चौहान ने कहा कि सरकार के प्रयास तब तक नहीं रुकेंगे जब तक यूक्रेन में फंसे सभी विद्यार्थी सुरक्षित घर नहीं लौट जाते।

Related Articles

Back to top button