देश

7 साल के हाई लेवल पर पहुंचा क्रूड का भाव, व‍ित्‍त मंत्री ने कही यह बड़ी बात

व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को सरकारी और निजी बैंकों के अध‍िकार‍ियों के साथ बैठक की. इस दौरान इंडस्ट्री ने बजट (Budget 2022) के बेहतर अमल को लेकर अपनी बात रखी. इस दौरान व‍ित्‍त मंत्री ने कहा क‍ि सरकारी बैंकों के निजीकरण को लेकर सरकार आगे बढ़ेगी. उन्‍होंने बताया सरकार ने एयर इंडिया (Air India) का सफल तरीके से विनिवेश किया है.

IPO को लेकर लोगों में काफी उत्साह

व‍ित्‍त मंत्री ने इस मौके पर LIC के IPO पर बात करते हुए कहा इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है. एलआईसी के आईपीओ के बाजार में जल्‍द आने की उम्‍मीद है. NSE मामले पर उन्‍होंने कहा अभी इस पर कमेंट ठीक नहीं, पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है. सेबी चेयरमैन की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. IRDAI के चेयरमैन की नियुक्ति भी जल्दी की जाएगी.

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें चुनौती : FM

ब्रेंट क्रूड का भाव 99 डॉलर प्रत‍ि बैरल के पार पहुंचने पर व‍ित्‍त मंत्री ने कहा क्रूड ऑयल की लगातार बढ़ती कीमतें चुनौती हैं. कीमत पर सरकार की नजर है. उन्‍होंने बताया FSDC में भी कच्चे तेल की कीमतों के ट्रेंड को लेकर चर्चा हुई है. आपको बता दें कच्‍चा तेल 7 साल के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. इंट्रा-डे में WTI क्रूड $96 के करीब पहुंच गया है.

Related Articles

Back to top button