प्रयागराज : पांच करोड़ रुपये रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे अतीक अहमद के बेटे अली पर 25 हजार का इनाम घोषित
विस्तार
पांच करोड़ की रंगदारी मांगने में वांछित अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं सकी है। हाईकोर्ट से उसकी अग्रिम जमानत अर्जी भी खारिज हो गई है। उसके साथियों का भी अभी तक सुराग नहीं लग सका है। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी संदेह पैदा हो रहा है। हालांकि पुलिस अफसरों का कहना है कि उसकी तलाश में लगातार दबिश डाली जा रही है।
बता दें कि 31 दिसंबर को करेली के ऐनुद्दीनपुर में हुई घटना से सनसनी फैल गई थी। यहां दबंगों के साथ बुलडोजर लेकर पहुंचे अली अहमद ने दबंगों ने जीशान उर्फ जानू का कार्यालय ढहा दिया था और उसे व उसके दो रिश्तेदारों को बुरी तरह पीटा था। जीशान का आरोप है कि हमलावरों में अतीक अहमद का बेटा अली अहमद और उसके साथी शामिल थे।
अली ने फोन पर जबरन उससे अपने अब्बू से बात कराई जिसने पांच करोड़ की रंगदारी मांगी। इसके बाद अली ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला बोल दिया। पुलिस ने करेली थाने में अली समेत नौ लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की थी। इनमें से दो लोग मौके से ही पकड़े गए थे, लेकिन अब तक अन्य आरोपियों को नहीं पकड़ा जा सका है। जिसमें अली के अलावा असद, आरिफ उर्फ कछोली, संजय सिंह, फुल्लू, इमरान उर्फ गुड्डू शामिल हैं। इस मामले में पुलिस ने अब अली अहमद पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है।