देश

श्रीनगर में PM मोदी की पहली फिजिकल रैली, हरिद्वार-अल्मोड़ा में राहुल गांधी सभा करेंगे

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी उत्तराखंड में चुनावी रैली करेंगे। उत्तराखंड में 70 सीटों के लिए 14 फरवरी को चुनाव होना है।

VIP सीट से रैली की शुरूआत करेंगे प्रधानमंत्री
उत्तराखंड में प्रधानमंत्री की पहली फिजिकल रैली VIP सीट श्रीनगर में है। PM यहां पर भाजपा कैंडिडेट डॉ. धन सिंह रावत के पक्ष में जनसभा करेंगे। श्रीनगर सीट से कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोडियाल चुनाव मैदान में हैं। प्रधानमंत्री 11 फरवरी को अल्मोड़ा और 12 फरवरी को रुद्रपुर में भाजपा के पक्ष में प्रचार करेंगे।

राहुल गांधी की एक दिन में दो रैली
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हरिद्वार के मंगलौर और अल्मोड़ा के जागेश्वर में जनसभा करेंगे। राहुल दोपहर 11.50 बजे मंगलौर में और 3 बजे जागेश्वर में रैली करेंगे। मंगलौर सीट से पार्टी ने राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन और जागेश्वर से गोविंद कुंजवाल को मैदान में उतारा है।

इनडोर रैली 50% क्षमता के साथ की जा सकती है
पांच राज्यों में चुनावी रैली को लेकर इलेक्शन कमीशन ने 6 फरवरी को नई गाइडलाइन जारी की थी। इसके मुताबिक राजनीतिक पार्टियां आउटडोर रैली कर सकती है, लेकिन मैदान में कुल कैपिसिटी का 30% भीड़ ही जुटा सकती हैं। इनडोर में 50% लोगों के साथ रैली की जा सकती है। रैली के दौरान नेता और जनता को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा।

2017 का चुनाव परिणाम
उत्तराखंड में 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 50 सीटों पर जीत दर्ज की थी। पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को आगे कर चुनावी मैदान में उतरी थी। इस बार कांग्रेस के सामने फिर से सत्ता में वापसी करने की चुनौती है। 2012 से 2017 तक उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार रह चुकी है।

Related Articles

Back to top button