देश
केजरीवाल ने सिद्धू की तारीफ की, कहा- सच बोलने के लिए उनकी हिम्मत की दाद देता हूं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रेत माफिया के बहाने फिर नवजोत सिंह सिद्धू की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सिद्धू की हिम्मत की दाद देनी होगी कि उन्होंने सीएम चन्नी के सामने ही टोक दिया कि वह रेत 5 रुपए फुट करने का गलत बयान दे रहे हैं। अभी भी पंजाब में 20 रुपए प्रति फुट बिक रहा है।
उन्होंने कहा, “सभी नेता कह रहे हैं कि पंजाब का खजाना खाली हो गया। मैं पूछना चाहता हूं कि किसने किया खजाना खाली किया। पांच साल से तो कांग्रेस की सरकार थी उससे पहले अकाली दल की सरकार थी। जो सरकार चला नहीं सकते वह खजाना खाली होने की बात करते हैं।”