देश

Rajasthan Politics: ‘गद्दार’ पर बवाल के बीच साथ दिखे अशोक गहलोत और सचिन पायलट, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर हुई चर्चा

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जयपुर में मंगलवार (29 नवंबर) को कांग्रेस की बैठक हुई. इस मीटिंग में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के साथ सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी मौजूद रहे. सचिन पायलट (Sachin Pilot) भी अशोक गहलोत से करीब आधा घंटा पहले बैठक में पहुंच गए थे. ये पहला मौका था जब अशोक गहलोत और सचिन पायलट ताजा विवाद के पहली बार साथ आए नजर हैं.

सीएम गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर राहुल गांधी ने प्रदेश के नेताओं को एसेट कहा है तो वो हैं. उनके अनुयायी भी एसेट हैं. अशोक गहलोत ने कुछ दिनों पहले सचिन पायलट को गद्दार कहा था और इस पर राहुल गांधी ने कोई भी कमेंट करने से इनकार करते हुए गहलोत और पायलट को पार्टी की एसेट बताया था. गहलोत ने कहा कि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा शानदार निकलेगी.

 

“यात्रा को लेकर लोगों में बहुत उत्साह”

मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है. जो मुद्दे देशवासियों के दिल में है वही मुद्दे लेकर राहुल गांधी निकले हैं. ये पीएम मोदी और अमित शाह के लिए संदेश है. देश में महंगाई, बेरोजगारी बढ़ रही है, हिंसा हो रही है ये देशहित में नहीं है. हमारा मुख्य मुद्दा चुनाव जीतना है और वो हम जीत के दिखाएंगे. हमारी सोच पॉजिटिव है, हम नेगेटिव नहीं सोचते.

राजस्थान में कब आएगी राहुल की यात्रा?

जयपुर में हुई बैठक के बाद सचिन पायलट ने कहा कि राहुल गांधी की राजस्थान में होने वाली भारत जोड़ो यात्रा काफी यादगार रहेगी, यह एक ऐतिहासिक यात्रा होगी, हर वर्ग के लोग इस यात्रा से जुड़ेंगे. कार्यकर्ता और नेता भी इस यात्रा से जुड़ेंगे. बता दें कि, भारत जोड़ो यात्रा का चार दिसंबर को राजस्थान आना प्रस्तावित है. यात्रा के कार्यक्रम में एक-दो दिन का बदलाव भी हो सकता है. राहुल गांधी की यात्रा को लेकर राजस्थान में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कांग्रेस ने रूट चार्ट तय कर लिया है.

राहुल गांधी ने कही थी ये बात

दरअसल, सोमवार (28 नवंबर) को अशोक गहलोत और सचिन पायलट की अनबन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि दोनों नेता कांग्रेस के लिए बेहद जरूरी हैं, दोनों ही पार्टी की संपत्ति (Asset) हैं. उन्होंने ये भी दावा किया था कि इस विवाद का राजस्थान में उनकी यात्रा पर कोई असर नहीं होगा और यात्रा सफल रहेगी.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच काफी समय से सीएम पद को लेकर गतिरोध चल रहा है. बीते गुरुवार को सीएम अशोक गहलोत के एक बयान ने इस विवाद और भड़काने का काम किया था.

दोनों दिग्गजों ने की थी बयानबाजी

मुख्यमंत्री ने सचिन पायलट को गद्दार करार देते हुए कहा था कि एक गद्दार मुख्यमंत्री नहीं बन सकता है. उन्होंने विद्रोह करके पार्टी को धोखा दिया, वे गद्दार हैं. इस पर सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने भी पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री को ऐसे बयान देने से बचने की नसीहत दी थी. पायलट ने कहा था कि अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) काफी अनुभवी हैं उन्हें इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना नहीं करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button