देश
गौतम गंभीर को पाकिस्तान से भेजा गया था धमकी भरा ई-मेल, जांच में खुलासा

पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में खुलासा हुआ है कि गंभीर को यह धमकी भरा ई-मेल पाकिस्तान से भेजा गया था। यह मेल जिस सिस्टम से भेजा गया, उसका IP एड्रेस पाकिस्तान में मिला है।
गंभीर को यह ई-मेल मंगलवार रात करीब 9 बजे मिला। इसमें उनके परिवार वालों को भी जान के मारने की बात कही गई है। इसके साथ ही बुधवार शाम को भी उन्हें मेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई। मेल में लिखा है- ‘कल तुम्हें मारना चाहते थे, बच गए, कश्मीर से दूर रहो।’