देश

Smriti Irani: अनुवाद जाने दो… राहुल गांधी को टेंशन देने आज वायनाड में स्मृति इरानी ने थामा धनुष-बाण

कुछ घंटे पहले ही मंच से स्मृति इरानी ने तंज कसा था कि हार से डरकर भागने की कांग्रेस की अब फितरत सी हो गई है. अमेठी वालों से पूछ लो… आज वह राहुल गांधी को टेंशन देने वायनाड पहुंच गईं. जी हां, कल राहुल गांधी ने बहन प्रियंका गांधी को साथ लेकर रोडशो करते हुए नामांकन किया था. आज बारी भाजपा के उम्मीदवार के. सुरेंद्रन (K Surendran) की थी. रोडशो के दौरान सुरेंद्र के सिर पर फूलों से सजा मुकुट पहनाया गया. इसके बाद स्मृति इरानी ने धनुष-बाण लेकर निशाना साधा. कल राहुल गांधी ने अंग्रेजी में भाषण दिया था और वेणुगोपाल उसका मलयालम में अनुवाद करते जाते. आज स्मृति हिंदी में बोलीं और अनुवाद के सवाल पर कह दिया कि आप अनुवाद करना जाने दो.

स्मृति का वायनाड में होना बड़ा मैसेज

दरअसल, अमेठी में राहुल गांधी को शिकस्त देने वाली स्मृति इरानी का वायनाड में भाजपा उम्मीदवार के नामांकन में पहुंचना एक बड़ा मैसेज देने की कोशिश है. जैसे ही धनुष-बाण का वीडियो सोशल मीडिया पर आया, भाजपा के समर्थक लिखने लगे, ‘लगता है अब वायनाड भी हाथ से गया.’

आज स्मृति इरानी ने रोडशो के दौरान हिंदी में भाषण देते हुए कहा कि मैं उस क्षेत्र से आई हूं जिस क्षेत्र में 50 साल गांधी खानदान का राज रहा… जिस क्षेत्र में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यकर्ता होना मतलब मौत का सामान घर लाना, आज इस पुण्य व्यवस्था में मैं याद करती हूं 250 से ज्यादा स्वयंसेवकों को, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी ताकि लोकतंत्र का परचम लहराता रहे केरल में. आज उनके आशीर्वाद से हम नामांकन की यात्रा शुरू कर रहे हैं.

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 50 साल जिस अमेठी को गांधी खानदान ने अपना परिवार कहा, उस अमेठी के कलेक्टर का ऑफिस पहली बार तब बना जब मोदी की सरकार बनी.

वैसे, स्मृति इरानी ने राहुल गांधी के खिलाफ 24 घंटे पहले से आक्रामक हमले शुरू कर दिए थे. आज वह रोडशो में शामिल होने वायनाड पहुंच गईं. कल एक रैली में मंच से स्मृति ने कहा था, ‘जो वायनाड में आज अपना पर्चा भर रहे हैं वहां मेरे प्रदेश अध्यक्ष उनके सामने चुनाव लड़ रहे हैं अब ऐसी गति हो गई है उनकी राजनीति की कि आतंकवादी संगठनों से वो सहायता मांग रहे हैं.’

स्मृति ने ललकारते हुए कहा कि ये वो लोग हैं जिन्होंने भारत के सुरक्षाबलों से प्रमाण मांगा, जब हमने कहा कि हमारी वायुसेना ने आसमान चीरकर पाकिस्तान में घुसकर दुश्मन के कैंपों पर प्रहार किया है. कल स्मृति ने कहा, ‘तुमने लोकतंत्र को कलंकित करने के लिए अगर देश को धमकाया तो ये देश छेड़ता तो नहीं है लेकिन छेड़ा जाता है तो ये देश छोड़ता नहीं है.’

Related Articles

Back to top button