देश

CBI बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी आग, सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बाहर निकाला गया

 दिल्ली में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई भवन में आग लग गई. यह जानकारी शुक्रवार को अधिकारियों ने दी. दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कार्यालय में आग लगने के बारे में सूचना दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल विभाग की आठ गाड़ियों को वहां के लिए रवाना किया गया.

 

सीबीआई दफ्तर में होते हैं बेहत जरूरी दस्तावेज

 

उन्होंने कहा कि आग भूतल पर पैनल बोर्ड में लगी थी. उन्होंने बताया कि अपराह्न ढाई बजे तक आग पर काबू पाया गया और इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है.

 

दरअसल सीबीआई के हेडक्वार्टर में तमाम तरह के बेहद जरूरी और गोपनीय दस्तावेज मौजूद रहते हैं. ऐसे में यहां आग लगने की घटना काफी बड़ी हो जाती है.

पहले भी लगी बेसमेंट में आग

 

बता दें कि इससे पहले इसी साल जुलाई में भी इस बिल्डिंग के बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. हालांकि तब किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ था. सीबीआई बिल्डिंग के बेसमेंट में ट्रांसफॉर्मर और एसी समेत बिजली से जुड़े उपकरण रखे होते हैं.

Related Articles

Back to top button