देश

Tajinder Singh Bagga Arrest: BJP नेता तजिंदर सिंह बग्गा पर पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली से किया अरेस्ट

 पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने आज (शुक्रवार को) बीजेपी (BJP) नेता तजिंदर सिंह बग्गा (Tajinder Singh Bagga) को गिरफ्तार कर लिया. पंजाब पुलिस ने बग्गा को दिल्ली (Delhi) से अरेस्ट किया. पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने आपत्ति जताई है.

पंजाब पुलिस के 50 जवानों ने बग्गा को किया गिरफ्तार

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान घर से गिरफ्तार करके ले गए. तजिंदर बग्गा एक सच्चा सरदार है उसे ऐसी हरकतों से ना डराया जा सकता है, ना कमजोर किया जा सकता है. एक सच्चे सरदार से इतना डर क्यों?’

कपिल मिश्रा ने दिल्ली CM पर लगाया ये आरोप

कपिल मिश्रा ने अपने अगले ट्वीट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए लिखा, ‘पंजाब की पुलिस का इस्तेमाल केजरीवाल के पर्सनल नाराजगी, पर्सनल खुन्नस को निपटाने के लिए किया जा रहा है. ये पंजाब का, पंजाब के जनादेश का अपमान है. तजिंदर बग्गा के साथ आज सारा देश खड़ा है. केजरीवाल एक सच्चे सरदार से डर गए.’

बग्गा को चुप कराने के लिए लगा दी सारी पुलिस

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एक वीडियो जारी करके कहा कि ऐसा लगता है कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी सारी पुलिस तजिंदर सिंह बग्गा को चुप कराने के लिए लगा दी है. 50-50 पुलिस वाले उनके घर में घुस गए, जबकि कोर्ट पहले ही कह चुका था कि ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए. अभी तो जांच शुरू ही हुई थी. सोशल मीडिया पर सवाल उठाने के मामले में पुलिस का इस प्रकार से इस्तेमाल भारत के इतिहास में कभी नहीं हुआ है. ऐसा लगता है कि पंजाब की पुलिस पंजाब की कानून-व्यवस्था को छोड़कर दिल्ली के लोगों को गिरफ्तार करने के लिए लगा दी गई है.

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में जगह-जगह पंजाब पुलिस के लोग घूम रहे हैं. तजिंदर सिंह बग्गा एक बहादुर और सच्चा सरदार है. केजरीवाल एक सच्चे सरदार से डर गए हैं. अभी तो केजरीवाल के पास पुलिस आए हुए 1 महीना भी नहीं हुआ है और एक्टिविस्टों को उठाया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल का डिक्टेटर वाला चेहरा सबके सामने है.

Related Articles

Back to top button