देश

Mumbai Police: ‘सांप की पूंछ पर पैर…औकात दिखा देंगे’, कामरा के शो में तोड़फोड़ पर 40 के खिलाफ FIR | Top Points

मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. ये विवाद तब बढ़ा जब कामरा के एक वीडियो में उन्होंने शिंदे पर ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए कटाक्ष किया.

इस विवाद के बाद रविवार (23 मार्च) को शिवसेना के करीब 40 कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में स्थित ‘हैबिटेट स्टूडियो’ में कथित रूप से तोड़फोड़ की. ये वही जगह है जहां कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने होटल यूनिकॉन्टिनेंटल के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया जहां ये क्लब स्थित है.

पुलिस ने शिवसेना कार्यकर्ताओं पर भी दर्ज की FIR

मुंबई पुलिस ने सिर्फ कुणाल कामरा ही नहीं बल्कि होटल और स्टूडियो में तोड़फोड़ करने के मामले में शिवसेना कार्यकर्ताओं पर भी एफआईआर (FIR) दर्ज की है. इसमें युवा सेना के नेता राहुल कनाल, विभाग प्रमुख कुणाल सरमारकर और अक्षय पनवेलकर सहित 19 शिवसेना पदाधिकारियों के नाम शामिल हैं. इसके अलावा 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने क्या कहा?

एमआईडीसी पुलिस थाने के एक अधिकारी के मुताबिक कुणाल कामरा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 353(1)(बी) (सार्वजनिक उत्पात संबंधी बयान) और 356(2) (मानहानि) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार दो मिनट के वीडियो में कामरा ने न केवल शिंदे बल्कि सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना का भी मजाक उड़ाया.

शिवसेना नेताओं की प्रतिक्रिया

शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कुणाल कामरा को चेतावनी देते हुए कहा कि शिवसेना कार्यकर्ता पूरे देश में उनका पीछा करेंगे और उन्हें भारत से भागने पर मजबूर कर देंगे. उन्होंने कामरा को ‘कॉन्ट्रैक्ट कॉमेडियन’ बताते हुए कहा कि उन्हें ‘सांप की पूंछ पर पैर’ नहीं रखना चाहिए था. वहीं शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कहा कि वह कामरा को ‘उनकी औकात’ दिखा देंगे और उनसे माफी की मांग की.

आदित्य ठाकरे ने हमले की निंदा की

शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने इस घटना को कायरतापूर्ण करार दिया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा ‘मिंधे (शिंदे) के कायर गिरोह ने कॉमेडी शो का मंच तोड़ दिया जहां कुणाल कामरा ने एकनाथ मिंधे पर एक गाना गाया था जो 100 प्रतिशत सच था. केवल एक असुरक्षित कायर ही किसी के गाने पर प्रतिक्रिया करेगा.’ ठाकरे ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और इसे एकनाथ शिंदे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की विफलता बताया.

Related Articles

Back to top button