चंडीगढ़ में लगे हाईटेक कैमरे: 128 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से निकल रही गाड़ी कैमरे में कैद, रात की तेजी पड़ेगी भारी
विस्तार
रविवार को 528, शनिवार को 542 और शुक्रवार को कुल 574 लोगों के ई-चालान हुए हैं। कैमरे लगने के बाद कोई सिफारिश भी काम नहीं आ रही है। एक पुलिस अधिकारी की गाड़ी का भी कैमरों से चालान किया गया है जबकि कई सरकारी गाड़ियों के भी चालान काटे जा चुके हैं। अब तक शहर की पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती रात के समय कानून व्यवस्था बनाए रखना और यातायात नियमों का पालन कराना था क्योंकि पुलिस के कैमरों में रात के समय कोई गतिविधि स्पष्ट दर्ज नहीं हो पाती थी इसलिए अपराधी अपराध कर निकल जाते थे, वहीं लोग भी मस्ती से यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए निकल जाते थे। अब कैमरे ट्रैफिक तोड़ने वालों को ही नहीं, बल्कि शहर की हर पार्किंग, मार्केट और भीड़भाड़ वाली हर जगह को कवर कर रहे हैं। बता दें कि 27 मार्च से लेकर 3 अप्रैल के बीच अब तक कुल 2993 चालान हुए हैं। फिलहाल जेब्रा क्रॉसिंग व अन्य नियमों की पालना नहीं की जा रही है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही अन्य नियम तोड़ने वालों पर पर शिकंजा कसा जाएगा।